Skip to main content

Posts

Showing posts from September, 2025

ऐतिहासिक दिवाली तोहफ़ा : नेक्स्ट-जनरेशन GST सुधार

ऐतिहासिक दिवाली तोहफ़ा : नेक्स्ट-जनरेशन GST सुधार भारत सरकार ने दिवाली के अवसर पर देशवासियों को एक बड़ा तोहफ़ा देते हुए Next-Gen GST Reform लागू करने की घोषणा की है। इस सुधार का उद्देश्य है Ease of Living को बढ़ावा देना और आत्मनिर्भर भारत के लक्ष्य को सशक्त करना। इन नए सुधारों से आम जनता, किसान, व्यवसायी, छोटे उद्यमी, स्वास्थ्य और शिक्षा क्षेत्र, सभी को प्रत्यक्ष लाभ मिलेगा। 1. दैनिक उपयोग की वस्तुओं पर राहत अब रोज़मर्रा की ज़रूरतों की चीज़ें बेहद सस्ती हो जाएँगी। हेयर ऑयल, शैम्पू, टूथपेस्ट, साबुन, ब्रश, शेविंग क्रीम जैसी वस्तुओं पर GST 18% से घटाकर 5% कर दिया गया है। घी, मक्खन, चीज़, डेयरी प्रोडक्ट्स , नमकीन, भूजिया, मिश्रण , बर्तन , बच्चों की फीडिंग बोतलें, नैपकिन व डायपर्स और सिलाई मशीन पर भी टैक्स घटाकर 5% कर दिया गया है। 2. किसानों और कृषि क्षेत्र को लाभ देश की रीढ़ माने जाने वाले किसान भी इन सुधारों से खुश होंगे। ट्रैक्टर और उसके टायर-पार्ट्स , जैव-कीटनाशक, माइक्रो-न्यूट्रिएंट्स , ड्रिप इरिगेशन सिस्टम , सिंचाई व कृषि मशीनें अब सिर्फ 5% GST पर उपलब्...